Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बच्चों को स्कूलों में मातृ भाषा में शिक्षा दी जानी चाहिए : वेंकैया नायडू

हैदराबाद। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को उनकी मातृ भाषा में शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि वे भाषा की अहमियत से वाकिफ हो सकें। 

विश्व तेलुगू सम्मेलन 2017 के उद्घाटन भाषण में उप राष्ट्रपति ने तेलंगाना निवासी पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के तेलुगू साहित्यिक कायो की भी सराहना की। 

नायडू ने कहा कि बचपन से ही तेलुगू भाषा पर जोर दिया जाना चाहिए। बच्चों को तेलुगू भाषा की सुंदरता के बारे में शिक्षा देनी चाहिए। दूसरी भाषाएं सीखने में कुछ गलत नहीं है। लेकिन हमें अपनी मातृ भाषा का भी इस्तेमाल नहीं भूलना चाहिए। -(एजेंसी)