Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिल्मफेयर अवार्ड ने डाली भाई-बहन में दरार!

मुंबई। साल 2017 में फिल्मफेयर ने किसी को खुशी दी तो किसी को झटका। ‘दंगल’, ‘उड़ता पंजाब’ ‘नीरजा’ जैसी फिल्‍मों ने अवार्ड बटोरे लेकिन ‘एयरलिफ्ट’ और ‘एम.एस.धोनी:दि अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ जैसी फिल्‍में पूरी तरह नजरअंदाज होती दिखीं।award

फिल्‍म ‘नीरजा’ की सराहना करते हुए सोनम कपूर को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस क्रिटिक अवार्ड मिला वहीं उनके भाई हर्षवर्धन को कोई अवार्ड नहीं मिला।

बेस्‍ट डेब्‍यू अवार्ड के नॉमिनेशन में ‘उड़ता पंजाब’ से डेब्‍यू कर रहे एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बाजी मारी।

हर्षवर्धन उनकी पहली फिल्‍म ‘मिर्जिया’ के लिए फिल्‍मफेयर में अवार्ड न मिलने से बहुत निराश है। अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्मफेयर के विरोध में शब्‍दो के बाण चलाए। उन्‍हें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें थीं।

हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हालांकि मैंने अपनी फिल्म के लिए दो अवॉर्ड जीते हैं, पर मुझे पूरी उम्मीद थी कि फिल्मफेयर का डेब्यू अवॉर्ड भी मुझे ही मिलेगा। पर मुझे लगता है कि हर अवॉर्ड के लिए अलग पैरामीटर होता है। मैं ईमानदार रहुंगा। हालांकि मुझे लगता है कि डेब्यू अवॉर्ड किसी भी एक्टर को उसकी पहली फिल्म के लिए मिलना चाहिए, न कि उसे, जिसने कई भाषाओं और इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया हो।’

इस पर फिल्मफेयर की एग्जीक्यूटिव एडिटर अनुराधा चौधरी ने ट्वीट किया कि आजकल न्यूकमर एक्टर्स खुद को इतना काबिल और अवॉर्ड के हकदार मानने लगे हैं, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.

साथ ही उन्‍होंने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हर्षवर्धन कपूर को लगता है कि वो दिलजीत से ज्यादा डिजर्व करते हैं, तो अपने एक्ट‍िंग को बेहतर करें।’

बता दें इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन राकेश औम प्रकाश मेहरा ने किया है। फिल्‍म 7 अक्‍टूबर 2016 में पर्दे पर उतरी थी लेकिन कुछ खास जादू नहीं बिखेर पाई थी।

फिल्‍म के लिए अबतक अभिनेता ‘स्‍टार स्‍क्रीन अवार्ड’ और ‘स्‍टार डस्‍ट अवार्ड’ जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.