Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिएट अर्गो की तस्वीरें और डिटेल्स आईं सामने, ये हैं ख़ासियत………

फिएट अर्गो में 1.4 लीटर फोर पॉट पेट्रोल और 1.8 लीटर ई टॉर्क पेट्रोल मोटर होने की संभावना है. फिएट अर्गो की स्टेयरिंग व्हील फिएट टिपो हैचबैक कार की तरह ही है.Fiat-Argo-JM-1

फिएट अपनी पुंटो ब्रांड को रिप्लेस करने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कर रही है. इस साल के अंत तक ये मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. फिएट जो नेक्स्ट जेनरेशन हैचबैक कार की तैयारी कर रह रही है वह X6H कोडनेम से है और फिएट 326 मॉडल से काफी प्रभावित बताया जा रहा है. इसके अलावा ब्राजील के बाजार में ये कार को फिएट अर्गो के नाम से लॉन्च की जाएगी. इसकी बिक्री इस साल मई से शुरू होने की संभावना है.वर्तमान में जो फिएट पुंटो वह तीसरी पीढ़ी की है और साल 2005 से है. इस कार में पिछले 12 सालों में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें से कुछ बदलाव तो खासतौर पर भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किये गए और उसे पुंटो ईवो नाम से फिलहाल बेचा जा रहा है. पढ़े – नई 2017 फिएट X6H लेगी पुंटो की जगह, भारत में भी होगी लॉन्च

fiat_tipo_5-door_21-2

अभी तक फिएट अर्गो की जो तस्वीर आॅनलाइन मीडिया में आई हैं उनमें इस कार के बारे में बहुत कुछ देखने को नहीं मिला है सिर्फ आधारभूत संरचना ही नजर आ रही है. बाहर से जो अबतक देखने को मिल रहा है उसे देखकर लगता है कि कंपनी ने अर्गो को नया इंटीरियर देने का फैसला किया है. हालांकि स्टेयरिंग व्हील फिएट टिपो हैचबैक कार की तरह ही है. इसके अलावा अन्य तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि अर्गो में सिटी ड्राइव मोड अलग से दिया जाएगा ताकि शहर की भीड़ में भी गाड़ी चलाने पर पेट्रोल या डीजल को बचाया जा सके और माइलेज अच्छा दे. इसके अलावा इसमें अंदर कंपनी का यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा. पढ़े – भारत में लॉन्च हुई फिएट पुंटो इवो प्योर

मेकेनिकल बदलाव की बात करें तो फिएट अर्गो में इंजन नया और वर्तमान इंजन का मिक्स होने की संभावना है. इसमें 100एचपी पावर, 1.4 लीटर फोर पॉट पेट्रोल के साथ और 1.8 लीटर ई टॉर्क पेट्रोल मोटर टोरो पिकअप के साथ होने की संभावना है. हालांकि कार में 0.9 लीटर ट्विन एयर टर्बोपेट्रोल मोटर होने की भी संभावना है लेकिन ये सिर्फ यूरो स्पेक कार में ही मिलेगा. अर्गो में मैनुअल और आॅटोमैटिक गेयर बॉक्स भी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.