संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया ने अपने खिलाफ प्रतिबंधों को समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेज की आलोचना की है. उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार कार्यक्रम त्यागने के वास्ते अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए लगाए जाने वाले प्रतिबंधों का संयुक्त राष्ट्र ने समर्थन किया है. इस पर गुटेरेज की आलोचना करते हुए उत्तर कोरिया ने कहा है कि ऐसा लगता है कि विश्व निकाय के महासचिव अमेरिका के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के मिशन ने एक बयान में कहा है कि अगर 70 साल पहले उत्तर कोरिया की स्थापना के साथ शुरू हुई अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति नहीं होती और अगर इस नीति के चलते परमाणु संबंधी ब्लैकमेल और धमकियां दिनों दिन बढ़ती नहीं, तो कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु मुद्दा होता ही नहीं.

इस मिशन ने म्यूनिख में फरवरी में हुए सुरक्षा सम्मेलन के दौरान की गई गुटेरेज की टिप्पणी को ‘‘विवेकहीन’’ बताया. मिशन के अनुसार, वर्तमान हालात के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार अमेरिका है और उसके खिलाफ एक शब्द नहीं कहा गया, जबकि पक्षपातपूर्ण तरीके से उनके देश को निशाना बनाया गया.