Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्याज से करे मस्सो का इलाज

lll_58c2f8485cdefचेहरे पर मस्सा होने के कारण इसकी सुंदरता कम हो जाती है. इसका आकार सरसों के दाने से लेकर सफेद चने जितना भी होे सकता है. यह ज्यादातर गर्दन, हाथों या पैरों पर होते हैं. मस्सों का मुख्य कारण इंफैक्शन है कुछ घरेलू उपचार करके इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है. 

1-प्याज को काट कर मस्से पर रगड़ने से काफी फायदा होता है. दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से यह जड़ से खत्म हो जाते हैं.

2-चूना और घी को समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह फैंट लें और इस पेस्ट को दिन में 3-4 बार लगाने से मस्से दूर हो जाते हैं और दोबारा नहीं होते. 

3-विटामिन ए, सी और ई युक्त आहार लेने से मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा इनको दूर करने के लिए पोटाशियम भी बहुत फायदेमंद है. यह बहुत-सी सब्जियों और फलों से मिलता है जैसे- सेब, केला, अंगुर, आलू, टमाटर, पालक आदि.

4-हरे और खट्टे सेबों के रस को लगाने से भी बहुत फायदा होता है.

4-आधा ग्राम फिटकरी और काली मिर्च को पानी में पीसकर मस्सों पर लगाने से इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है. 

5-कच्चे आलू के एक स्लाइस को रोजाना दस मिनट के लिए मस्से पर लगा कर रखने से इससे राहत मिलती है.

6- अंजीर जोकि एक ड्राई फ्रुट है इसके इस्तेमाल से भी मस्सों को दूर किया जाता है. अंजीर को अच्छी तरह मसलकर इसको मस्से पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें फिर गर्म पानी से धो लें. 3-4 हफ्तों में मस्से समाप्त हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.