Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुराने एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 वाले फोन के लिए भी आया Google असिस्टेंट

अगर आपके पास भी पुराने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप वाला स्मार्टफोन है और आपको गूगल असिस्टेंट यूज ना करने का मलाल है तो आपके लिए खुशखबरी है। गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस गूगल असिस्टेंट को एंड्रॉयड 5.0 वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए भी जारी कर दिया है।

बता दें कि अभी तक यह एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, नूगट 7.0 और ओरियो 8.0 के लिए ही उपलब्ध था। एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड लॉलीपॉप का मार्केट शेयर 26.3 प्रतिशत है, वहीं नूगट 7.0 या 7.1 का मार्केट शेयर 23.3 फीसदी और मार्शमैलो 6.00 का मार्केट शेयर 29.7 प्रतिशत है।

गूगल असिस्टेंट के फायदे
Google असिस्टेंट आपके कई सारे काम को आसानी से कर देता है। जैसे- ओके गूगल कहने पर यह ऑन हो जाता है और आपके बोलते ही कई सारे रिजल्ट्स दे देता है। इसके अलावा यह मौसम, शॉपिंग आदि के बारे में भी लगातार अपडेट करता रहता है।