Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पिपल्स को फोड़ना हो सकता है खतरनाक


pimples_582dbd90840c3 क्या आपके चेहरे पर पिंपल निकलता है तो आप उसे फोड़ देते हैं? अगर हां, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये चेहरे पर निकले मुंहासे को कभी फोड़ना नहीं चाहिये नहीं तो, चेहरे पर दाग पड़ जाता है और चेहरा बहुत ही ज्यादा खराब दिखने लगता है पिंपल को फोड़ने पर इंफेक्शन हो जाता है, 

1-जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो आप चेहरे पर एक गहरा घाव बना देती हैं, जिससे वह घाव समय के साथ बढ़ता चला जाता है और वह एक दाग का रूप ले लेता है

2-पिंपल फोड़ने से चेहरे पर लाल रंग के दाग बन जाते हैं, जो कि कई दिनों तक फूले नजर आते हैं यह दाग मेकअप से भी नहीं छुपते अगर चेहरे पर मुंहासे हैं, तो कुछ घरेलू उपायों को आजमाना चाहिये, जिससे वह जल्द से जल्द ठीक होना शुरु हो जाएं3-रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें एक चम्मच खीरे के रस में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा लें आधे घंटे बाद धो लें ग्वारपाठे के रस के नियमित सेवन से त्वचा के कई रोग खत्म होते हैं ग्वारपाठे का रस सीधे त्वचा पर भी लगाया जा सकता है इसे आधा कप सुबह शाम लेना चाहिए गर्भवती महिलाएँ इसका सेवन न करें

4-चंदन और हल्दी पावडर का पेस्ट दूध के साथ मिलाकर बना लें पानी के साथ घिसा हुआ जायफल भी   पिंपल के इलाज में कारगर होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.