Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पहली बार पाकिस्तान को बाईपास कर अफगान से सीधे भारत पहुंचा विमान

afghanistan_I6wU4b2 (1)नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच नए हवाई कॉरिडोर की सोमवार को शुरुआत हो गई। औषधी के रूप में प्रयोग किए जाने वाले 60 टन अफगान प्लांट लेकर एक एअर क्राफ्ट पहली बार इस कॉरिडोर से भारत पहुंचा।

– इस कॉर्गो की कीमत 5 मिलियन डॉलर है।

– अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बेहतर वाणिज्यिक संबंध बनाना और अफगानिस्तान को निर्यातक देश बनाना है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि अब अफगानिस्तान के कृषि उत्पाद पहली बार मालवाहक विमान से भारत जाएंगे।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच सीधा हवाई संपर्क समृद्धि लेकर आएगा। उन्होंने इसके लिए वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी को धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.