Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पड़ोसी गांव पर बम से हमले की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने गुरुवार को पांच व्यक्तियों को बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला सहरसा जिले का है, पुलिस का कहना है कि आरोपी पड़ोसी गांव में हमला करने के लिए बम बना रहे थे। पुलिस ने घटना स्थल से बम बनाने की इस्तेमाल होने वाली कई सामग्री बरामद की है। 
गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक व्यक्ति पंचायत का प्रमुख है। हमले की आशंका होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के सीमा पर एक गाड़ी पकड़ी गई, जिसमें बम बनाने की सामग्री मिली है। 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि वे सभी पड़ोस के गांव को शिकार बनाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक की पहचान राहुल राज के रूप में हुई है, जो पास्टवर पंचायत का प्रमुख है। वहीं एक अन्य आरोपी की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई, जो मधुबनी जिले का रहने वाला है।