Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पंजाब में केजरीवाल ने जारी किया घोषणा पत्र, देंगे 25 लाख नौकरियां

अभी-अभी खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब चुनाव से जनता को कई वादें किए हैं।bsns

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में  25 लाख लोगों को नौकरियों देंगे साथ ही 400 युनिट बिजली तक बिल भी आधा होगा आपको बता दें  कि केजरीवाल ने दिल्ली में किए वादों को फिर दोहराया है। 
आपको बता दें कि क्या क्या कहा दिल्ली के cm ने – 
400 यूनिट तक के बिजली बिल को आधा माफ किया जाएगा।
-गांव और शहर हेल्थ क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी, जिसमें टेस्ट फ्री होंगे।
-राज्य में 25 लाख रोजगार अवसरों का सृजन किया जाएगा।
-राज्य में बालू माफिया जैसे सभी माफिया को खत्म किया जाएगा।
– ट्रांसपोर्ट और प्रॉपर्टी टैक्स को खत्म किया जाएगा।
-सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 2500 तक किया जाएगा।
– सब्सिडी वाले कैंटीन की शुरुआत होगी जिसमें पांच रुपये में खाना दिया जाएगा।
– एनआरआई की जमीन पर हुआ कब्जा खत्म किया जाएगा।
-1984 के सिख दंगा पीड़‍ितों को पांच लाख रुपये का मुआजवा दिया जाएगा।
– बेघरों को घर दिया जाएगा।
-डिप्टी सीएम पद किसी दलित को दिया जाएगा।
-निजी स्कूलों की मनमानी रोकी जाएगी।
-आठवीं तक के बच्चों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा।
-सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
-शिक्षकों के 30 हजार खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
पत्रकारों को पेंशन देने की योजना शुरू की जाएगी।
-पत्रकारों को टोल टैक्स देने से मिलेगी।
-नए वकीलों को 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
-बिस्तर पर पड़े विकलांग मरीजों को 5,000 रुपये महीने की मदद दी जाएगी।
-दलितों को 2 लाख तक के लोन पर सब्सिडी दी जाएगी।
– स्पेशल स्क‍िल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.