Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नोटबंदी पर 90 फीसदी व्यापारियों ने कहा, कारोबार में हो रहा भारी नुकसान

img_20161126080305NEW DELHI : देशभर के 90 फीसदी व्यापारियों और छोटे खुदरा व्यापारियों ने एक सर्वेक्षण में माना है कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने से उनका कारोबार घट गया है। इस सर्वेक्षण में 8,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सिटिजन एंगेजमेंट प्लेटफार्म लोकल सर्किल्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, देश भर के 200 शहरों के 90 फीसदी व्यापारी और छोटे खुदरा व्यापारियों ने माना है कि उनके व्यापार में 0 से 90 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 16 फीसदी प्रतिभागियों ने माना कि उनके कारोबार में 60 से 90 फीसदी की कमी आई है।इस सर्वेक्षण में ज्वैलर्स, फर्नीचर कारोबारी, सैनिटीवेयर कारोबारी आदि ने भाग लिया। इसमें कहा गया है कि 28 प्रतिशत व्यापारी 30 से लेकर 60 फीसदी तक गिरावट का सामना कर रहे हैं। इनमें ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और कपड़ा व्यापारी शामिल हैं।सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 46 प्रतिशत व्यापारी बिक्री में 0 से लेकर 30 फीसदी तक गिरावट का सामना कर रहे हैं और इनमें जनरल स्टोर और प्रीपेड रिचार्ज डीलरों और आवश्यक उपयोग के सामानों के व्यापारी शामिल हैं।हालांकि ज्यादातर व्यापारी आशावादी हैं कि बाजार में नकदी की किल्लत दूर होने पर उनकी बिक्री में 60-70 फीसदी का सुधार आएगा। हालांकि उनका मानना है कि काले धन के जमाखोरों को 30-40 फीसदी कारोबार का नुकसान हमेशा के लिए हो जाएगा। वहीं, इसी से जुड़े एक अन्य सर्वेक्षण में 20 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा है कि उन्होंने आनेवाले हफ्तों में कम खर्च करने की योजना बनाई है, क्योंकि नोटबंदी के कारण अनिश्तिता का माहौल है। वहीं, 30 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया है कि नकदी की कमी के कारण वे आनेवाले हफ्तों में कम खर्च करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.