Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत-नेपाल सीमा विवाद:नहीं थम रही पत्थरबाजी, स्थिति बेहद तनावपूर्ण

Lakhimpur/Dev Srivatsava: भारत नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर हुए विवाद ने विकराल रुप धारण कर लिया है। नेपाल की तरफ से दूसरे दिन भी लगातार पत्थरबाजी की जा रही है जबकि भारत की आेर से प्रशासन के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। नेपाली नागरिकों की पत्थरबाजी से पुलिस विभाग के एक दरोगा, एक एसएसबी अधिकारी के साथ-साथ कई भारतीय नागरिक गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं।
lkmpr

कल शुरू हुई थी पत्थरबाजी

  • बीते दिन भारत नेपाल सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के चलते सीमा को सीज कर दिया गया था।
  • काफी जद्दोजहद के बाद एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया था।
  • सीमा सील होने के बावजूद हालात कुछ देर ही सामान्य रहे उसके बाद अचानक से नेपाल की आेर से फिर से पत्थरबाजी शुरु हो गई और नेपाली नागरिक भारत की सीमा के लगभग मीटर अंदर घुस आए और नेपाली झण्डा भी गाड़ दिया।
  • तब से नेपाल की आेर से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है। जिसमें पीलीभीत एसएसबी-वी वाहिनी बसही कम्पनी के जवान एस. प्रभाकर और सम्पूर्णानगर थाने के एसआई नितीश भारद्वाज सहित तकरीबन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।
  • स्थिति से निपटने के  लिए जिलाधिकारी आकाशदीप, एसपी मनोज कुमार झा,पलिया एसडीएम शादाब असलम, एसएसबी के डीआईजी एके दास, पलिया कोतवाल पीके झा व कोतवाली प्रभारी चंदन चौकी के साथ कई सुरक्षा एजेन्सियां व भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।
  • सीमा पर हुए विवाद की कवरेज करने पहुंचे पलिया व आसपास के इलाकों के पत्रकारों को भी पत्थरबाजी का शिकार बनना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.