Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नस चढ़ने के दर्द से आराम दिलाती है बर्फ की सिकाई

muscle-cramp-min_58ef4a275783bनस पर नस चढ़ना एक बहुत साधारण सी प्रक्रिया है, लेकिन जब भी शरीर में कहीं भी नस पर नस चढ़ना जाए, जान ही निकाल देती है और अगर रात को सोते समय पैर की नस पर नस चढ़ना जाए तो बहुत दर्द होता है. 

1-यदि आप सो रहे हो या बेठे हो तो थोडा धीरे धीरे टहले , और खड़े होकर पैर को थोडा ऊपर से निचे धीरे धीरे हिलाये .       

2-अगर आपकी नस पर नस चढ़ जाती है तो आप जिस पैर की नस चढ़ी है तो  उसी तरफ के हाथ की बीच की ऊँगली के नाखून के नीचे के भाग को दबाए और छोड़ें ऐसा जब तक करें जब तक ठीक न हो जाए.

3-जहां नस खिंच रही हो वहां जल्दी से बर्फ की ठंडी सिकाई लगभग 15 मिनट तक करते रहें. ऐसा आप दिन में तीन से चार बार करें.

4-नस चढ़ने पर कच्चा नमक चाटने से भी दर्द में आराम मिलता है.

5-भोजन में नीबू पानी, नारियल का पानी, फलों जैसे मौसमी, अनार, सेब, पपीता केला को शामिल करें. सब्जिओं में पालक, टमाटर, सलाद, फलियाँ, आलू, गाजर, चकुँदर का सेवन करें. हर रोज अखरोट, पिस्ता, बादाम, किशमिश खाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.