Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाईफाई

दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन ने अपने यात्रियों के लिए एक नयी सुविधा का ऐलान किया है है जिसके तहत एयरपोर्ट लाइन पर आने वाले सभी 6 स्टेशनों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगी | डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मांग सिंह ने फ्री वाईफाई सेवा की शुरुआत शिवजी स्टेशन से की थी |delhi-metro-s-state-of-the-art-depot-ready-for-operations-in-mukundpur-in-new-delhi-14600129707741-1-620x400

इस सेवा को ओई डीएमआरसी का नाम दिया गया है |इस सेवा के लिए कंपनी ने टेक्नो सैटकॉम के साथ समझौता किया है | यही वही कंपनी है जो दिल्ली-हावड़ा राजधानी ट्रैन में भी फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध करवाती है | इस सेवा तहत मेट्रो स्टेशन आने वाले यूज़र फ्री ईमेल, फेसबुक, गूगल, विडियो चैट , क्रिकेट और फुटबॉल के लिए स्ट्रीमिंग कर सकते है |

इससे पहले ही मेट्रो ने फ्री वाईफाई की सेवा शुरू कर दी है जो की आपको राजीव चौक , कश्मीरी गेट , केंद्रीय सचिवालय और हौज खास गेट पर मिल रही है | इसके बाद दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेटिन का लक्ष्य है की सभी स्टेशनों को फ्री वाईफाई से लैस करना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.