Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने सचिन और सौरव का तोड़ा रिकॉर्ड

WELLINGTON, NEW ZEALAND - MARCH 12:  during the 2015 ICC Cricket World Cup match between South Africa and the United Arab Emirates at Wellington Regional Stadium on March 12, 2015 in Wellington, New Zealand.  (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एबी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। एबी अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड 13 साल से दादा ने नाम था। 

33 वर्षीय डीविलियर्स ने अब तक 214 वनडे खेले है। एबी डीविलियर्स वनडे क्रिकेट के इतिहास में 18वें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 9000 या अधिक रन बनाए हैं। एबी से पहले वनडे में 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। जानिए कौन हैं विश्व में सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज:

रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिेकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पॉन्टिंग ने अपने बल्ले से कई कमाल किए हैं। वनडे में 13 हजार से अधिक रन बनाने वाले पॉन्टिंग ने वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक जड़े हैं। पॉन्टिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 9000 रन पूरे किए। इसके लिए पॉन्टिंग ने 248 मैचों में 242 पारियां खेलीं।

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
टेस्ट में 400 रन की पारी खेलने इकलौते दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एकदिवसीय क्रिकेट 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। लारा ने वनडे में 19 शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं। लारा ने 9000 रन का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पार किया। यह उनके 246वें मैच की 239वीं पारी थी।

सचिन तेंदुलकर (भारत)
वनडे हो या टेस्ट, मगर क्रिकेट की शायद ही कोई ऐसी सूची हो, जिसमें सचिन का नाम न हो। वनडे में 18 हजार से अधिक कर बनाने वाले सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं। सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9000वां रन बनाया, जिसके लिए उन्होंने 242 मैचों में 235 पारियां खेलीं थी।

सौरव गांगुली (भारत)
‘गॉड ऑफ द ऑफ साइड’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे में 11 हजार से अधिक रन बनाए हैं। एक दिवसीय क्रिकेट में 22 शतक और 72 अर्धशतक जड़ने वाले दादा ने वनडे में 9000वां रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया। दादा ने 236वें मैच की 228वीं पारी में यह कमाल किया।

एबी डीविलियर्स
मॉडर्न क्रिकेट को नई परिभाषा देने वाले एबी डीविलियर्स मौजूदा दौर में क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफी वनडे में 9000 रन पूरे करने वाले एबी ने वनडे में 24 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं। यह रिकॉर्ड उन्होंने 205वीं पारी में हासिल की। एबी ने दादा से 23 पारियां कम खर्च की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.