Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

थोड़ा समय ज़रूर बिताएं बड़े बुजुर्गों के साथ

सभी बच्चे यही चाहते हैं कि उनके माता-पिता जिंदगी भर उनके साथ रहे. पर सृष्टि का नियम है कि जो इस दुनिया में आता है उसे एक ना एक दिन जाना ही पड़ता है. हम किसी को जाने से रोक नहीं सकते हैं, पर अपनी कोशिशों से उनकी जिंदगी में कुछ पल या कुछ साल और जोड़ सकते हैं. एक रिसर्च में यह बताया गया है कि अगर आप ज्यादा से ज्यादा समय अपनी मां, दादी, नानी या बड़े बुज़ुर्गों के साथ बिताते हैं तो उनकी उम्र और बढ़ जाती है. 

रिसर्च के अनुसार बुढ़ापे में अकेलापन सबसे बड़ा कारण होता है, जिसके कारण लोगों की जीने की ख्वाहिश खत्म हो जाती है. आप समय-समय पर उनके साथ कहीं घूमने जाएं. उनकी पसंद के अनुसार कुछ चीजें करें तो उन्हें खुशी मिलती है और उनकी उम्र लंबी हो जाती है.  

बड़ों के साथ वक्त बिताने से उन्हें ही नहीं बल्कि हमें भी बहुत फायदा होता है. हमें उनकी जिंदगी के खट्टे मीठे अनुभव जानने का मौका मिलता है. जो हमारी जिंदगी में बहुत काम आ सकते हैं. बड़ों के साथ वक्त बिताने से हमें उनका वह सारा प्यार मिलता है, जिसकी सभी को चाहत होती है. इसलिए अगर आप भी अपने बड़े बुजुर्गों की उम्र लंबी करना चाहते हैं तो कभी भी उन्हें अकेला ना छोड़ें.