Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तृणमूल सांसद पॉल की रिमांड अवधि 3 दिन बढ़ी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल हिरासत अवधि मंगलवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। पॉल की हिरासत अवधि दूसरी बार बढ़ाई गई है। इससे पहले भी अदालत पॉल की हिरासत अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा चुका है।48393-wbxrbmkfpw-1483107262

तापस पॉल की बेटी सोहिनी पॉल भी यहां सीबीआई के समक्ष पेश हुईं। वह दूसरी बार सीबीआई के समक्ष पेश हुई हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे रोज वैली ग्रुप में उनके पद को लेकर पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि तापस पॉल रोज वैली समूह के निदेशक थे। सीबीआई ने उन्हें 30 दिसंबर को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उन्हें सीबीआई 31 दिसंबर को भुवनेश्वर लेकर आई थी।

 सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के एक और गिरफ्तार सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को और पूछताछ के लिए भुवनेश्वर लाएगी। रोज वैली चिट फंड घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.