Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तुलसी दिलाती है जलने की तकलीफ से छुटकारा

iStock_000049584236_Medium_58f336b3f28b4महिलाओं को रसोई में काम करते वक्त छोटी मोटी जलने की चोट लगती रहती है. कभी कभी गर्म वस्तु को छूना गर्म तरल पदार्थ का शरीर पर गिरने से बहुत जलन होती है, पर कुछ घरेलु उपायों का इस्तेमाल करके आप इस जलन से आराम पा सकते है.

1-जले हुए स्थान पर केले को मसलकर लगाए से जलन कम होती है और साथ ही फफोले भी नहीं पड़ते है.

2-तुलसी के पत्तों के रस को जले हुए हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है. इसके अलावा जले हुए भाग पर दाग होने की संभावना कम होती है.

3-जले हुए स्थान पर छिले हुए आलू को काट कर लगाने से जलन नहीं होती है.

4-आम की पत्तियों को जलाकर उसकी राख को जले स्थान पर लगाया जाता है.

5-जामुन की पत्तियों को भाप पर रख कर गंर्म कर ले. फिर इसे अपने शरीर के जले हुए हिस्से पर रखकर साफ पट्टी बांधे. यह क्रिया तब तक प्रतिदिन करें, जब तक घाव ठीक न हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.