Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तीन अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

चुनाव के लिहाज से की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की रात चंदवक पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से तमंचा, कारतूस और बाइक समेत तीन अंतरजनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो के खिलाफ आजमगढ़, गोरखपुर और जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट के केस दर्ज हैं। gonda-bank-lutere
 
एसपी अतुल सक्सेना ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि सोमवार की रात चंदवक थानाध्यक्ष अनिल सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी शशिचंद्र चौधरी मय फोर्स खुज्झी मोड़ के पास मौजूद थे। उसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रतनूपुर की ओर से गोमतीनदी का नयापुल पार कर तीन लोग बाइक से देवलासपुर की ओर जा रहे हैं।

तीनों के पास तमंचा है और वे कहीं लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। हल्की मुठभेड़ में पुुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कनौजिया निवासी छोटी मंडी थाना चंदवक, बृजेश कुमार यादव निवासी अटहर, चंदवक और विवेकानंद उर्फ राज मलहोत्रा निवासी छोटीमंडी चंदवक शामिल हैं। एसपी ने बताया कि तीनों के पास से 315 बोर के तीन तमंचे, पांच कारतूस, एक बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त विवेकानंद के खिलाफ आजमगढ़ के देवगांव, गंभीरपुर, गोरखपुर के गगहा थाने में लूट के कई केस दर्ज हैं। जबकि बृजेश के खिलाफ चंदवक थाने में केस दर्ज है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.