Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ड्रोन से हो रही वोटिंग की निगरानी, जानिए 10 बजे तक कितने प्रतिशत डाले गए वोट

सुबह वोटिंग शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में शानदार मतदान प्रतिशत देखने को मिला। सुबह करीब 11 बजे तक नगर पंचायत क्षेत्रों में कुल 10.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। वहीं नगर निगम क्षेत्र में तब तक 6.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों में महोना में 13 प्रतिशत, बीकेटी और नगराम में 11 प्रतिशत, इटौंजा में 10.50, मलिहाबाद में 10, गोसाईगंज में 9.5, काकोरी में 9 और अमेठी में 8 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र के आठ जोन में 6.25 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें सर्वाधिक मतदान जोन 6 में 8 प्रतिशत था। सबसे कम मतदान जोन 1 में 2.3 प्रतिशत रहा। बाकी जोन में 6.5 से 7.5 प्रतिशत तक मतदान हुआ। 

प्रशासन ने पोलिंग बूथों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगा रखे हैं। जो लगातार पूरे क्षेत्र का मुआयना कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित मॉडल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गृहमंत्री के जाते ही मतदान कर्मियों और मतदाताओं में झड़प हो गई। मतदान कर्मियों ने तत्काल जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने घटनास्‍थल का मुआयना किया।