Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डिजिटल भारत पर 4 जनवरी को बोलेंगे पिचाई

भारत के डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने के मकसद को गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुदंर पिचाई अगले साल देश में घरेलू प्रौद्योगिकी बाजार में इसके अपनाने पर जोर देंगे। डिजिटल भारत के लिए उनका मुख्य ध्यान इसके सूक्ष्म और मध्यम व्यापार में इस्तेमाल पर रहेगा।

डिजिटल भारत84808644_gettyimages-464948948

कंपनी ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद 4 जनवरी को राजधानी में होने वाले समारोह में पिचाई के साथ शामिल होंगे। इस दौरान गूगल के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बयान में कहा गया, “गूगल डिजिटल शक्ति के जरिए व्यापारियों की तेजी से वृद्धि में भागीदारी को लेकर उत्साहित है।”

सात भारतीय स्टार्टअप ने हाल ही में गूगल् लांचपैड- एक्सीलेरेटर के तीसरे बैच में शामिल हुए हैं। लांचपैड एक्सीलेरेटर एक ऐसा मंच है, जिस पर गूगल व बाहर के संरक्षक और जानकारों को साथ लाता है। इससे स्टार्टअप को सफलता हासिल करने में मदद मिलती है। इसमें दूसरे देशों के स्टार्टअप भी साथ होते हैं।

 बीते एक साल से ज्यादा समय में 13 भारतीय स्टार्टअप ने इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी की है। इनमें से कुछ ने सफलता के साथ राशि प्राप्त की है।

ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने के मकसद से गूगल इंडिया ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के साथ बीते सप्ताह पूरे देश में ‘डिजिटल सेफ कंज्यूमर’ अभियान शुरू किया है। इसका मकसद ऑनलाइन उपभोक्ता के हितों को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने में मदद करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.