Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ठेकेदार से रिश्वत लेना पड़ा भारी, चली गयी जान

हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार को एक सरकारी कर्मचारी ने रिश्वत लेते पकड़े जाने के कुछ ही घंटे बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। नगर निगम में इंजीनियर वेंकटेश्वरलू ने निजामाबाद स्थित अपने अपार्टमेंट से कूदकर जान दे दी।murder-2

उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई।

शनिवार को ही इससे पहले, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों ने एक ठेकेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते वेंकटेश्वरलू को रंगे हाथों पकड़ा था। अधिकारी आगे की जांच-पड़ताल के लिए वेंकटेश्वरलू को लेकर उसके घर पहुंचे, लेकन वेंकटेश्वरलू ने अपार्टमेंट से छलांग लगा दी।

 अस्पताल में तब तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब निगम के अन्य कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी।

पुलिस ने वेंकटेश्वरलू का शव अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.