Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ठंड से हुई एक और मौत नहीं चेत रहे जिम्मेदार

देव श्रीवास्तव
मैगलगंज|
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथभले ही कितने फरमान क्यों न जारी कर ले, कि ठंड से किसी भी गरीब जनता की मौत नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व उपेक्षा के चलते क्षेत्र में यह दूसरी घटना घटी है । 
  •   जानकारी के अनुसार मैगलगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी सालिकराम (55) पुत्र खूबलाल की बीती रात्रि ठंड लगने की वजह से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह जानवर चराने गया था। ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था न होने के चलते उनको ठंड लग गई , जिससे बीती रात्रि 10 बजे उनकी मौत हो गई।
  • ठंड से हुई मौत की सूचना पर उप जिलाधिकारी मितौली ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतकों को ढांढस बंधाया। वही इस मामले पर उप जिलाधिकारी मितौली का कहना है कि मृतक की मौत ठंड की वजह से नहीं हुई है परिजनों का आरोप सरासर गलत है। मृतक को मिर्गी का दौरा व दमा का मरीज था ।
  • जिस वजह से इसकी मृत्यु हुई है तथा मृतक के पास दो हैक्टेयर से भी ज्यादा जमीन व दो पक्के मकान भी हैं ।खैर जो भी हो कुल मिलाकर परिजन अभी भी ठंड की वजह से ही हुई मौत का आरोप लगा रहे हैं , वही स्थानीय प्रशासन ठंड से हुई मौत की बात को सिरे से नकार रहा है।