Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली का इस्तीफा

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

जेटली ने ट्वीट किया, “भारत और इस क्षेत्र में चार वर्षो तक सेवाएं देने के बाद आज मैं इसी मिशन के लिए नए अवसरों की ओर बढ़ने की अपनी इच्छा जाहिर करता हूं।”

जेटली ने उभरते मीडिया धरातल पर न्यूज, सरकार, मनोरंजन, खेल, टीवी उद्योग, और अन्य के साथ रणनीतिक साझेदारी संचालित की।rishi-jaitly-twitter_650x400_41477993604

जेटली ट्विटर के एशिया प्रशांत और मध्यपूर्व कारोबार के उपाध्यक्ष थे। वह चार वर्ष की सेवा बाद नवंबर के अंत में कंपनी से अलग होंगे।

जेटली नाइट फाउंडेशन से ट्विटर में आए थे। नाइट फाउंडेशन मे वह प्रौद्योगिकी, मीडिया, और डिजिटल टूल्स में निवेश प्रमुख थे।

ट्विटर ने अपने भावी लक्ष्यों को व्यवस्थित करने तथा लागत घटाने के क्रम में हाल ही में अपनी श्रमशक्ति में नौ प्रतिशत (लगभग 350 लोगों) की कटौती की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.