Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने दी वॉर्निंग तो चीन मीडिया बोला- पहले व्हाइट ऑफिस से निपटो

डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नॉमिनेटेड यूएस फॉरेन मिनिस्टर रेक्स टिलरसन ने साउथ चाइना सी मसले पर चीन को वॉर्निंग दी। इसके बाद चीन के मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि पहले तो ट्रम्प को 20 जनवरी को व्हाइट हाउस संभालने के बाद कई चुनौतीपूर्ण मसलों से निपटना होगा। ग्लोबल टाइम्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि ट्रम्प ऑफिस संभालने के बाद अपनी ट्विटर किंगडम में भी ज्यादा पहल नहीं कर पाएंगे। चीन मीडिया ने कहा- बेलगाम राष्ट्रपति नहीं रह पाएंगे ट्रम्प…
trump-new_1484216251
  •  बता दें कि साउथ चाइना सी मसले पर ट्रम्प और उनका एडमिनिस्ट्रेशन चीन को कई बार चेतावनी दे चुका है।
  •  ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, “ट्रम्प अपने ऑफिस में ऐसे कई पेंचीदा मसलों का सामना करना पड़ेगा। इनमें से कुछ ओबामा ही छोड़कर जाएंगे। जिसके बाद उन्हें ट्विटर किंगडम में पहल करने के लिए पहले से कहीं कम वक्त मिलेगा।”
  • “पब्लिक और मीडिया अभी भी ये यकीन नहीं कर पा रहा है कि ट्रम्प उनके नए प्रेसिडेंट हैं। ट्रम्प अब हर अमेरिकी मुद्दे के लिए जिम्मेदार होंगे, ऐसे में जनता की तीखी प्रतिक्रिया का भी उन्हें सामना करना पड़ेगा। और, ऐसे में वो बेलगाम राष्ट्रपति नहीं रह पाएंगे।”
  • “ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट दुनिया में एक सुपर मीडिया की तरह है, लेकिन अमेरिकी मीडिया उनके बड़बोलेपन पर लगाम लगाने से रुकेगा नहीं।”
  • “इलेक्शन जीतने के बाद ट्रम्प की पहली न्यूज कॉन्फ्रेंस देखकर ऐसा लगता है कि व्हाइट हाउस में उनको बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।”

साउथ चाइना सी में आईलैंड्स का निर्माण बंद करे चीन  

  • नॉमिनेटेड फॉरेन मिनिस्टर रेक्स टिलरसन ने कहा, “हम चीन को साफ संकेत भेजेंगे कि वो साउथ चाइना सी में आईलैंड्स का निर्माण बंद कर दे और उन्हें खाली कर दे।”
  • “इस इलाके में चीन की हरकतें चिंता पैदा करती हैं। ऐसे में ये लगता है कि अगर हमने रेस्पॉन्स नहीं दिया तो वो आगे बढ़ता रहेगा।”
  • ” एक चीन पॉलिसी में बदला का प्लान नहीं है। लेकिन, ताइवान के साथ वाकई कमिटमेंट है और हमें इसे साबित करने की जरूरत है।”

 मुस्लिमों की एंट्री पर दिखाई नर्मी

  • टिलरसन ने कहा, “अपने नॉमिनेशन की पुष्टि के लिए सीनेट की कमेटी के सामने पेश हुए टिलरसन ने मुस्लिमों के मसले पर कहा, “अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर टोटल बैन के पक्ष में नहीं हूं। हालांकि, ISIS के खिलाफ अमेरिका को जंग जीतनी चाहिए।”
  • “जरूरी ये है कि हम अपने देश में आने वालों लोगों के बारे में फैसला ले सकते हैं और किसी खास समूह पर टोटल बैन का सपोर्ट मैं नहीं करता हूं।”
  • “ये जरूरी है कि यूएस में आने वाले लोगों की जांच एक बड़ी चुनौती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.