Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रंप की नई इमिग्रेशन पॉलिसी से अब अमेरिका जाना होगा मुश्किल, केवल अच्छी अंग्रेजी और स्किल वालों को होगा फायेदा…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई इमिग्रेशन पॉलिसी युवाओं के लिए फायदेमंद नजर आ रही है लेकिन बुजुर्गों और कम कौशल वाले लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत जो लोग अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं और अपने काम में कुशल हैं, उन्हें परिवार समेत अमेरिका जाने में कोई समस्या नहीं होगी।
जो लोग अपने माता-पिता या अन्य रिश्तेदारों को भी अपने साथ अमेरिका में शिफ्ट करना चाहते हैं उनके लिए ट्रंप की नई पॉलिसी निराशाजनक हो सकती है। आपको बता दें कि अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी परिवार को साथ रखने की इजाजत देती थी लेकिन नया प्रस्ताव केवल काम में कुशलता वाले लोगों को वरीयता देगा। 

ट्रंप प्रशासन डायवर्सिटी वीजा लॉटरी सिस्टम खत्म करेगा, जिससे भारतीयों और बाकी देशों के लोगों के अमेरिका जाने में कमी आयेगी। डायवर्सिटी वीजा लॉटरी सिस्टम से हर साल 50 हजार परमानेंट वीजा दिये जाते थे लेकिन नये प्रस्ताव के मुताबिक अब अमेरिका में माता-पिता समेत शिफ्ट करना मुश्किल होगा। हालांकि अभी इस प्रस्ताव को कांग्रेस की मंजूरी मिलना बाकी है।