Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

झुर्रियों को करना है कम तो सोएं ‘पीठ’ के बल…

उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई शारिरिक समस्याएं होने लगती है जिसके कारण जिंदगी जीना कठिन हो जाता है। बढ़़ती उम्र के साथ हड्डियां तो कमजोर हो ही जाती है साथ ही स्किन पर कई Ageing Effects दिखने लगते है।img_20161103113038

 जब स्किन की बात हो तो, उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर झुर्रियां आने लगती है, और कोई भी इंसान अपनी स्किन पर झुर्रियां नही चाहता। क्या आपको पता है कि पीठ के बल सोने से झुर्रियां कम होती है।
गलत तरीके से सोना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है जी हां गलत तरीके से सोते है तो इससे स्किन पर झुर्रियां होने का खतरा बना रहता है। जब आप बाएं या दाएं ओर सोते है तो तो इससे गाल और chin पर झुर्रिया दिखने लगती है। इसलिए बेहतर है की आप पीठ पर सीधें लेटकर सोएं।
 
ऐसे सोने से आप स्किन और बॉडी पर पड़ने वाली झुर्रियों की समस्या से बचे रहेंगे। तो अगर आप भी चाहते है कि आपकी त्वचा पर ना हो झुर्रियां तो पीठ के बल सोए

Leave a Reply

Your email address will not be published.