Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेम्स बॉन्ड को पान मसाला बेचने से पहलाज ने रोका

      जेम्स बॉन्ड यानि हॉलीवुड स्टार पियर्स ब्रोसनन के पान मसाला के एड पर पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है |

किसने लगायी रोक ?

     पिछले कुछ दिनों से जिस तरह एक पान मसाले के एड में जेम्स बॉन्ड(पियर्स ब्रोसनन) खूब धूम मचा रहे थे,उस एड को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने सभी राष्ट्रीय और सैटलाइट टेलिविजन पर इसे बैन कर दिया है।

panbaharrred

क्यों लगी रोक ?

     एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक पहलाज निहलानी ने कहा,’मैंने यह ऐड नहीं देखा है पर यह मानना बहुत मुश्किल है कि पियर्स ब्रोसनन ने ऐसा किया है। जब आप किसी को मौत बेच रहे हैं तो पैसा कोई मायने नहीं रखता पर उन्होंने जो किया, वह उन्होंने खुद तय किया। हम किसी भी तरह से इस ऐड को सर्टिफाई नहीं कर सकते। सभी पान मसाला, तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर पहले से ही प्रतिबंध है।’

निहलानी ने कहा, ‘यहां तक कि शराब का विज्ञापन करने वाले शाहरुख खान और सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार्स भी यह कहते हैं कि वे नॉन-ऐल्कॉहॉल प्रॉडक्ट बेच रहे हैं जबकि वो ऐल्कॉहॉल ही बेच रहे होते हैं, यह गैर कानूनी है। आप किसी शराब से जुड़े नाम का इस्तेमाल कोई दूसरा प्रॉडक्ट बेचने के लिए नहीं कर सकते। मैं दोहरा रहा हूं कि सभी पान मसाला के ऐड्स सरकार ने बैन कर रखे हैं।’

पान बहार ने क्या कहा ?

जबकि पान बहार ने कहा था कि पीयर्स ब्रॉसनन ने जिस प्रॉडक्ट का ऐड किया, वह माउथ फ्रेशनर है न कि तंबाकू।

आपको बतादें इस एड के आने के बाद सोशल मीडिया पर इस ऐड का मजाक बनाते हुए चुटकुलों की बाढ़ सी आई गई थी।

                               

वीडियो सौजन्य:यू ट्यूब

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.