Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेन मोबाइल का ‘एडमियर मेटल’ स्मार्टफोन लांच

zen-mobile-admire-metal-1493389481नई दिल्ली| अपने जनरेशन 4जी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल ने शुक्रवार को 5,749 रुपये कीमत वाले ‘एडमियर मेटल’ को लांच किया। यह दो वाट्सअप फीचर व 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को समर्थन करता है। इस दो सिम वाले स्मार्टफोन में पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 जीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर व एक जीबी रैम है।

जेन मोबाइल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी दीपेश गुप्ता ने कहा, “जेन मोबाइल लगातार कम लागत के ज्यादा विशेषताओं वाले उपकरण लाने पर काम कर रहा है। हमें विश्वास है कि एडमियर मेटल बड़े शहरों और टियर 2 के तकनीकी सेवी उपयोगकर्ताओं को खीचेगा।”

इसमें 5 एमपी रियर कैमरा और ऑटो फोकस 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है। इसकी 16 जीबी की मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.