Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेडटीई ने ब्लेड ए2 प्लस लांच किया, जानें खूबियां

zte-blade-a2-plus_800x450_81486112140नई दिल्ली| चीनी स्मार्टफोन निर्माता जेडटीई ने शुक्रवार को ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 11,999 रुपये में लांच किया। इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन, 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और आठ मेगापिक्सल अगला कैमरा है। इसमें मीडिया टेक के एमटी6750टी ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ चार जीबी रैम है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

जेडटीई इंडिया टर्मिनल के सीएमओ सचिन बत्रा का कहना है, “इस फोन के द्वारा हम उन करोड़ों भारतीय तक पहुंचने का पहला कदम उठा रहे हैं, जो डिजिटल होने जा रहे हैं।”

इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो करीब 22 घंटों का टॉक टाइम देती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.