Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेएनयू के गायब छात्र नजीब अहमद की तलाशी के ल‌िए गठ‌ित हुई एसआईटी,

jnu_1477026519जेएनयू में छात्र नजीब अहमद के गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन कर दिया। अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त की देखरेख में एसआईटी अपना काम करेगी।
दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी में तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों व टेक्नीकल स्टाफ समेत 20 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा भी अपने स्तर पर नजीब की तलाश में जुटी है।

जेएनयू मामले को गंभीरता से लेते हुए बृहस्पतिवार को गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त को बुलाकर बैठक की। राजनाथ सिंह के निर्देश पर फौरन एसआईटी का गठन कर दिया गया। टीम के सदस्य छानबीन के बाद अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौपेंगे। टीम ने बृहस्पतिवार से ही अपना शुरू कर दिया है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दक्षिणी पी.कामराज रोजाना एसआईटी से अपडेट लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.