Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाताओं से अपील

Lakhimpur/Dev Srivastava: जिला निर्वाचन अधिकारी आकाशदीप ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अन्तर्गत जनपद मे 15 फरवरी 2017 को मतदान तिथि निर्धारित है।

displayimage

 

  • जनपद में शत्-प्रतिशत मतदान के प्रयास स्वरूप विभिन्न प्रकार केे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, स्वीप के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे है।
  • इसी क्रम में 25 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।
  • इसके अतिरिक्त समस्त तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता के लिए मतदाताओं द्वारा शपथ लिए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
  • उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के उदद्ेश्य से सभी मतदाताओें से अपील की है कि 25 जनवरी 2017 को मतदान की शपथ लेते हुए 15 फरवरी 2017 को अपनी विधानसभा में वोट डालकर शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने मे सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.