Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जितनी संपत्ति मुलायम नहीं बना पाए,CM की पत्नी ने सिर्फ 2 साल में बनाई

यूपी विस चुनाव से पहले रूलिंग पार्टी सपा में आपसी दंगल जारी है। कभी मुलायम-अखिलेश के बीच ‘हम साथ-साथ हैं’ की स्क्रिप्ट चलती है तो कभी ‘दीवार’ फिल्म की। क्या आप जानते हैं, कमाई के मामले में सीएम की पत्नी डिंपल यादव अपने ससुर से आगे हैं। हम आपको  को डिंपल यादव से जुड़े ऐसे फैक्ट्स बता रहा है। 2 साल में 3 गुना हो गई डिंपल की कमाई, इतना तो मुलायम भी नहीं जोड़ पाए…dimple-akhilesh-yadav-8_1
 
– डिंपल यादव ने 2012 के बाइ-इलेक्शन में कन्नौज से कंटेस्ट किया था।
– तब इलेक्शन कमीशन के पास सबमिट किए एफिडेविट में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9 करोड़ रुपए घोषित की थी।
– 2014 में हुए लोक सभा चुनाव के दौरान सबमिट किए एफिडेविट में डिंपल यादव ने अपनी संपत्ति 28 करोड़ रुपए बताई।
– उन्होंने महज 2 साल में अपनी संपत्ति को 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ा लिया।
– मुलायम सिंह ने 2014 के लोक सभा इलेक्शन में कुल 15.96 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी।
 
मुलायम सिंह यादव की कितनी बढ़ी प्रॉपर्टी
 – ADR पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 2004 के लोक सभा इलेक्शन में मुलायम सिंह ने 1.15 करोड़ रुपए की संपत्ति शो की थी।
– 2007 के यूपी असेंबली इलेक्शन और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुलायम ने 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति दर्शायी।
– 2014 के लोक सभा इलेक्शन में मुलायम के टोटल असेट्स बढ़कर 15.96 करोड़ रुपए के हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.