Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए, स्किन ऑयली होने के क्या होते है कारण

स्किन की प्रकृति कैसी होगी यह जेनेटिक करने पर निर्भर करता है. इसके अलावा भी कई कारण है जो आपकी स्किन में ऑइल प्रोडक्शन को बढ़ा सकते है. यदि आपके चेहरे पर अचानक बहुत अधिक चिपचिपापन दिखाई दे तब इसके कारण जान कर रोकथाम जरूर करना चाहिए.

पीरियड्स के कारण भी चेहरे पर पिम्पल आ सकते है. हर महीने जब बॉडी में हार्मोन के प्रोडक्शन के रूटीन से गुजरता है तो हार्मोनल स्तरों में उतार-चढ़ाव तेल ग्रंथियों को उत्तेजित कर सकता है, इस कारण स्किन ऑइली हो जाती है. शारीरिक और भावनात्मक तनाव के कारण स्किन पर ऑइल बढ़ जाता है. जब अस्थिर हार्मोन के चलते एण्ड्रोजन के स्तर में वृद्धि हो सकती है जो आपकी स्किन को ऑइली बना सकते है.

मौसम के कारण भी ऑइल स्किन पर बढ़ जाता है. मेकअप के जरिये चेहरे की खामियों को छिपाया जाता है. किन्तु अधिक मेकअप करने से स्किन ऑइली बन जाती है. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को खरीदते समय ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक मेकअप ही इस्तेमाल करे.