Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए क्या है शिशु को नहलाने का सही तरीका

bbb_58ab1ea094a5dनन्हा शिशु बहुत कोमल और संवेदशील होता है. ऐसे में शिशु को नहलाते समय भी काफी सावधानी बरतनें की जरूरत होती है. आपकी जरा-सी लापरवाही उसके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.

आइए जानें कि अंगों की सफाई करने से पहले किन बातों का ध्यान देना बेहद जरुरी हैं.
 
1-नहलाने से पहले बच्चे के शरीर की तेल से मालिश जरूर करें . मालिश करते समय इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आपके हाथ शिशु के शरीर पर कोमलता से चलें ताकि बच्चों के नाजुक अंगों को कोई झटका न लगे .

2-बच्चे को नहलाते समय आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि वह पानी से डरने की बजाए स्नान में आनंद व प्रसन्नता का अनुभव करें . 

3-शिशु को नहलाना शुरू करने के पहले सभी आवश्यक सामान अपने पास पहले ही रख लें ताकि आपको बीच में उठना न पड़े .

4-बच्चे की सफाई करते समय स्किन को पानी से धोएं. त्वचा को जबरदस्ती पीछे ले जाने की कोशिश ना करें. इससे दर्द, खुजली या खून भी निकल सकता है.
  
6-शिशु को न तो दूध पिलाने के एकदम बाद नहलाएं और न ही जब वह बहुत भूखा हो या फिर रो रहा हो. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.