Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए कैसे बनाये घर में अपना परफ्यूम

कई लोगो को परफ्यूम लगाने का बहुत शौक रहता है.वो अपने आपको सुंगधित रखने के लिए मंहगे परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन परफ्यूम की खूशबू ज्यादा देर तक नहीं रहती. इसके अलावा कई परफ्यूम को लगाने से स्किन एलर्जी भी होने लगती है. आज हम आपको आसान तरीके से घर में ही परफ्यूम बनाना सिखाएंगे. इसकी खूखबू भी ज्यादा समय तक भी रहती है और साथ-साथ आप पैसों की भी बचत कर सकते हैं.pe_58749e8461476
जरूरी सामान-1/4 कप वोडका,फ्रैगरेंस ऑयल,पानी,ग्लिसरीन,थोड़े से कॉफी बीन्स,रंगीन कांच की बोतल

 कैसे बनाएं-

1-सबसे पहले एक रंगीन कांच की बोतल में वोडका को डालें.

2-अब उसमें अपनी मनपंसद खूशबू की 30-40 बूंदे ऑयल की डालें.

3-अब आप इस मिश्रण को किसी ठंडी जगह पर 48 घंटे के लिए रख दें. (सूरज की किरणों से बचाकर)

4-अब बोतल में 5-6 बूंदे ग्लिसरीन और 3 चम्मच पानी मिला लें.

5-आपका परफ्यूम तैयार है.

 6-परफ्यूम की बोतल में आप कीप भी डालें ताकि आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.