Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए आपके जिले में कब हैं चुनाव, सिर्फ एक क्लिक पर…..

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. सात चरण में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से होगी, यहां से रूहेल खंड और बुंदेलखंड होते हुए चुनाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचेगा और 8 मार्च को सातवें चरण की पोलिंग के साथ चुनाव खत्म हो जाएगा. जानिए चुनाव आयोग ने आपके जिले को किस चुनाव में रखा है और यहां कब चुनाव होना है.
11 फरवरी को फेज 1 में 15 जिलों की 73 सीटों पर होगा चुनाव

phpthumb_generated_thumbnail-2

शामली, कैराना, थाना भवन, शामली, मुजफ्फरनगर, बुढ़वाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली,, मीरापुर, बागपत, छपरौली, बड़ौत, बागपत, मेरठ, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैट, मेरठ .मेरठ साउथ, गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, हापुड़, धौलाना, हापुड़. गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, अलीगढ़, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास,मथुरा, छातामांट,गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव, आगरा, एतमादपुर, आगरा कैंट , आगरा साउथ, गरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह, फिरोजाबाद, टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, एटा, अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर, कासगंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली

15 फरवरी को फेज 2 में 11 जिलों की 67 सीटों पर होगा चुनाव
सहारनपुर, बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह, बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, मुरादाबाद, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी, संभल, चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर, रामपुर, सुआर, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक,बरेली, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, अमरोहा, धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर, खीरी, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी, शाहजहांपुर, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल, बदायू, बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज

19 फरवरी को फेज 3 में 12 जिलों की 69 सीटों पर होगा चुनाव
फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात,कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर
23 फरवरी को फेज 4 में 12 जिलों की 53 सीटों पर चुनाव
प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा,चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली

27 फरवरी को फेज 5 में 11 जिलों की 52 सीटों पर चुनाव
बलरामपुर, गोंडा,फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी, सुलतानपुर
4 मार्च को फेज 6 में 7 जिलों की 49 सीटों पर होंगे चुनाव
महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया

8 मार्च को फेज 7 में सात जिलों की 40 सीटों पर होगा चुनाव
गाजीपुर, वाराणसी,चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.