Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चोटी कटने के बाद गश खाकर गिरी छात्रा

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
खीरी थाना क्षेत्र में घर में बर्तन धुल रही हाई स्कूल की छात्रा की अचानक चोटी कटने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं छात्रा गश खाकर गिर गई। लोग आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं चिकित्सक व पुलिस अफवाह मान रही है।
मामला थाना खीरी की पुलिस चौकी नकहा क्षेत्र के सहिजनी गांव का है। थाना खीरी क्षेत्र के सुदलहापुर निवासी रामनरेश सिंह की सत्रह वर्षीय पुत्री निशा सिंह सहिजनी निवासी मौसा मनोज सिंह के यहां रुककर जवाहर उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय केवल पुरवा में हाई स्कूल की छात्रा है। शनिवार सुबह करीब नौ बजे नल पर बैठ कर बर्तन धुल रही थी कि बालों में लगी चिमटी खुल कर गिर गयी। पीछे घूम कर देखा तो चोटी कटी हुयी पडी थी। निशा सिंह बेहोश होकर गिर गयी। आनन-फानन में लोग नकहा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा जहां हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं डाक्टर और पुलिस अफवाह मान रही है। नकहा अस्पताल में देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चिकित्सा प्रभारी रामू सिंह ने अस्पताल का गेट बंद कर बाहर बैठ कर मरीजों को देखना शुरु किया। स्थिति बे काबू होते देख निशा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि इस मामले को पुलिस महज अफवाह बता रही है। वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक ने भी पुलिस की बयानी पर ही मुहर लगाई। 

बच्चों का सर मुंडवाने में जुटे लोग 

गांवों में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। एक-दूसरे से लोग घटना की जानकारी लेते रहे। वहीं सहिजनी निवासी आशमा बानों पुत्री कलीम, शमा बानों पुत्री मोबीन अहमद, अनीस पुत्र आशीन अहमद, अंजुम पुत्र आशीन व तरन्नुम पुत्र आशीन सहित गांव के तमाम लोगों ने बच्चों के सर मुंडवा दिया है। गांव में लोग तरह-तरह की चर्चायें चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.