Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चिलम वापस मांगने पर की गई युवक की हत्या

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
उधार दी गई चिलम मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। चिलम लेने वाले ने बार-बार मांग करने से नाराज होकर न केवल उसके साथ अभद्रता की बल्कि परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दे डाली। यही नहीं घंटे भर बाद वह अपने साथियों के साथ घर आ धमका। वह लोग युवक को घर के बाहर खींच ले गए और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बचाने पहुंचे भाई व पुत्री समेत छह लोगों को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। murder_1457270856

चिलम नहीं दी तो दर्जन भार लोगों ने जान ले ली

जानकारी के अनुसार, खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी रामखिलावन पुत्र तौलेराम ने पांच दिन पहले गांव निवासी मौजी लाल को चिलम दी थी। इसके बाद उसने कई बार चिलम वापस करने को कहा लेकिन मौजी आज-कल करते हुए चिलम वापस करने की बात कहकर उसे टरकाता रहा। रविवार की शाम रामखिलावन ने मौजी से फिर चिलम मांगी। इस पर मौजी लाल गाली-गलौज करने लगा और परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर चला गया। करीब एक घंटे बाद वह अपने दर्जन भर साथियों के साथ लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर उसके घर आ धमका। हमलावरों ने उसके घर को घेर लिया और रामखिलावन को घर से बाहर खीच लाए। बाहर लाने के बाद उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी और धारदार हथियार से कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार मचने पर भाई व बेटी समेत परिवार के अन्य लोग जब रामखिलावन को बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी और भाग निकले। हमलावरों की पिटाई से भाई विनोद, बुआ मैना देवी, पुत्री खुशबू, भतीजी हीनम, भतीजा दिलीप और मोहिनी घायल हो गई। पुलिस ने पिता तौलेराम की तहरीर पर मौजीलाल, पिरथी, अनिल, रामस्वरूप, अनुज, अतुल, अरविंद, सोहन, लोटन, संतोष और प्रमुख के खिलाफ हत्या, बलवा समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.