Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चार बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 56 की मौत, UAE के राजदूत भी घायल

अफगानिस्तान मंगलवार को चार सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया। इसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई, जबकि 88 लोग घायल हो गए। इसमें से भारत की मदद से बनी अफगान संसद के समीप दो आत्मघाती बम धमाके में चार पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 लोग घायल हो गए। afghanistan-blast_1484093091
 
घायलों में पश्चिमी हेरात प्रांत की सांसद रहीमा जामी भी जख्मी हो गई हैं। संसद के स्टाफ से भरी बस को निशाना बनाकर हमले किए गए। आतंकी संगठन तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था।
इसके अलावा कंधार शहर स्थित गेस्टहाउस में हुए बम धमाके में यूएई के राजदूत जुमा मोहम्मद अब्दुल्ला अल-काबी और प्रांतीय गवर्नर हमायूं अजीज घायल समेत 16 लोग घायल हो गए, जबकि 11 लोगों की जान चली गई। 
इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत के लश्कर गाह में भी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी हेरात प्रांत के सांसद गुलाम फारुक नजीरी ने बताया कि उनके प्रांत की सांसद भी घायल हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.