Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चार दिन की तेजी के बाद पेट्रोल में राहत, डीजल के भाव स्थिर

पेट्रोल के भाव में लगातार चार दिन तेजी बने रहने के बाद बुधवार को राहत मिली. बुधवार सुबह पेट्रोल की कीमत पुराने स्तर 73.27 रुपये प्रति लीटर पर ही बनी रहीं. इससे पहले मंगलवार को तेल कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल में छह पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. वहीं कोलकाता में 10 पैसे प्रति लीटर रेट बढ़ाए थे. हालांकि डीजल के दाम में लगातार पांचवे दिन स्थिरता बनी रही.

आपके शहर के भाव
इंडियन ऑयल की बेवसाइट पर बुधवार को अपटेड किए गए भाव के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.27 रुपये, 75.65 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने स्तर पर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.

आपको बता दें दिल्ली में पेट्रोल का रेट पिछले साढ़े सात महीने के हाई लेवल पर बना हुआ है. इससे पहले 29 नवंबर 2018 को देश की राजधानी में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था. इंटरनेशनल लेवल पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 57.58 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 64.46 डॉलर डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.