Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चाय पीने से गई जान मां-बेटी की, अन्य लोगों का इलाज जारी

dhoodh-patti-1024x576भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली चाय पीने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह की तबीयत बिगड़ी हुई है। पुलिस के अनुसार, सोतवां गांव निवासी दसवंती देवी के घर में सोमवार को कुछ रिश्तेदार आए थे इसी क्रम में रात को खाना खाने के बाद वह चाय बनाने लगी। इस दौरान उसने गलती से चायपत्ती की जगह कीटनाशक दवा थाइमेट (कृषि में इस्तेमाल होने वाला) चाय में डाल दी। कुढनी के थाना प्रभारी देवकांत सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि चाय पीने के बाद सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए रामगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दसवंती देवी (65) और उसकी बेटी सीता कुंवर (44) की मौत हो गई जबकि अन्य पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.