Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चमकी बुखार बरपा रहा है अपना कहर, इन लक्षणों को जान समय रहते करवाए उपचार

मौसम के बदलाव के साथ ही बिमारियों का बढ़ना स्वाभाविक हैं। ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा हैं बिहार में जहाँ पर भारी गर्मी और बरसात के बीच का यह समय हर साल चमकी बुखार की वजह से परेशानी उठाता हैं और कईयों की जान ले जाता हैं। इस बार भी इस चमकी बुखार ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं और कईयों की जान ले ली हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इसके लक्षणों को जानकर उचित उपचार करवाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए चमकी बुखार के लक्षणों से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।Health tips,health tips in hindi,chamki fever,encephalitis,symptoms of chamki fever ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, चमकी बुखार, बिहार, चमकी बुखार के लक्षण

दिखाई देते है बिमारी में ये लक्षण

– मांसपेशियों में कमजोरी
– बोलने और सुनने में समस्या
– बेहोशी आना।
बिना किसी बात के भ्रम उत्पन्न होना।
– दिमाग संतुलित न रहना।
– पैरालाइज होना जाना।

Health tips,health tips in hindi,chamki fever,encephalitis,symptoms of chamki fever ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, चमकी बुखार, बिहार, चमकी बुखार के लक्षण

बच्चों में दिखाई देते है बीमारी के ये लक्षण

– शिशुओं की खोपड़ी के नरम स्थानों (फॉन्टानेल्स) में उभार आना
– उल्टी या जी मिचलाना
– चिड़चिड़ापन
– शरीर में अकड़न होना।