Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घर में बनाये अपना फेस पाउडर

powder_589f64e159baeहम अक्सर अपने चेहरे पर मेकअप प्रॉड्क्ट यूज़ करते है. जिनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां और कई तरह की समस्या होने लगती है. ऐसे फेस प्रॉड्क्ट की जगह आप कुछ घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपके चेहरे पर कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होगा. 

आज हम आपको घर पर फेस पाऊडर बनाना सिखाएंगे-

लाइट शेड पाउडर-

सामग्री-

2 टिस्पून अरारोट पाऊडर,1/4 टीस्पून कोको पाऊडर ,1/6 टीस्पून दालचीनी पाऊडर,सुगंधित तेल की कुछ  बूंदे 

मीडियम शेड पाउडर- 

सामग्री पाउडर-

3 टिस्पून आरारोट पाऊडर ,1/5 टीस्पून कोको पाऊडर,1/4 टीस्पून दालचीनी पाऊडर,सुगंधित तेल की कुछ बूंदे 

डार्क शेड पाउडर-  

सामग्री-

2 टिस्पून आरारोट पाउडर ,2 टिस्पून कोको पाउडर ,1/4 टिस्पून कार्न स्टार्च पाउडर,सुगंधित तेल की कुछ बूंदे 

विधि 

1-सबसे पहले आरारोट पाऊडर में अपने शेड के अनुसार सामग्रियों को मिलाएं. 

2-फिर इसमें  सुगंधित  तेल मिला कर पाऊडर को एक डिब्बी में डाल दें. 

3-इस फेस पाऊडर का इस्तेमाल करने के लिए आप मोटे ब्रश का इस्तेमाल करें. इस पाऊडर को फ्रेश और लंबे समय तक चलाने के लिए इसमें कुछ बूंद विटामिन ई के तेल की डालें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.