Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घरेलू गैस 2 रुपए प्रति सिलेंडर महंगी हुई

नई दिल्ली : गैस उपभोक्ताओं को अब घरेलू गैस के लिए हर सिलेंडर पर दो रुपए ज्यादा खर्च करना पड़ेंगे,क्योंकि सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलेंडर की दर से बढ़ा दी है. यही नहीं केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.BL21LPG1_2164826f

बता दे कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई. घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय करों के अनुपात में ही वृद्धि होगी.इसी तरह रियायती केरोसीन तेल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है. सरकार हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से कीमत बढ़ाते हुए केरोसीन से रियायत खत्म करना चाहती है.

एक बात यह कि साल में 12 सिलेंडर की खपत के बाद उपभोक्ता बिना रियायती दर पर जो घरेलू गैस का सिलेंडर लेता है, उसकी कीमत 92 रुपये घटा दी गई है. इसके पूर्व एक अप्रैल को गैर रियायती सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी. नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.