Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गूगल एप से मिलेगी शौचालय खोजने में मदद

 भारत को स्वच्छ बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने गुरुवार को निकटवर्ती शौचालय का पता बताने वाले एप गूगल मैप की शुरुआत की। इससे लोगों को स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय खोजने में मदद मिलेगी। इस एप को गूगल ने विकसित किया है। इसकी सूचना आपको मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए मिलेंगी। इससे आप हजारों सार्वजनिक शौचालयों में से स्वच्छ शौचालय को पा सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा दो शहरों-दिल्ली और मध्य प्रदेश में मिलेगी।google-1

एप की लांचिंग के मौके पर नायडू ने कहा कि 504 शहर और कस्बे खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं तथा 739 शहरों और कस्बों ने अगले साल मार्च तक खुले में शौच से मुक्त होने का दर्जा हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि गुजरात, आंध्र प्रदेश और सिक्किम ने अपने सभी शहरों और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया है। इसके अलावा केरल मार्च 2018 तक पूरी तरह ओडीएफ मुक्त हो जाएगा। एप में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित सभी शौचालयों की सूची दी गई है। इसमें गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद और मध्य प्रदेश के भोपाल व इंदौर शामिल हैं। शौचालयों का पता सिर्फ एप से ही नहीं बल्कि डेस्कटॉप से भी लगाया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.