Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुणों की खान है मेथी, जानिए इसके फायदे

fenugreek-seed-trigonella-foenum-copyअक्सर रसोई घर में मेथी जरुर मिल जाती है। मेथी के पत्तों की सब्जी बनती है वही मेथी के दाने सब्जी में मसालों के रूप में प्रयोग किये जाते हैं। मेथी से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए इसके अनेक फायदे भी हैं। आयुर्वेद के नजरिये से भी मेथी बहुत गुणकारी होती है। इसमें सोडियम, कैल्शियम और फास्फोरस, पोषक तत्व पाए जाते है। इसमें मैगनीज, फालिक एसिड, रायिबोफ्लेविन, नियासिन और विटामिन A, B और C भी मिलते है। मेथी में फास्फोरिक एसिड, कोलाइन और ट्राईगेनेलिन एल्केलाईड्स, गोंद,लेसिथिन, तेल, पीले रंग के रंजक मौजूद होते है। इसके बीजो में वाष्पशील एवं स्थिर तेल, सेल्युलोज, स्टार्च, सुगर, म्युसिलेज और मिनरल्स पाए जाते हैं।

मेथी के दाने बच्चों के पेट कीड़े साफ़ करने में भी काम आते हैं 

मेथी पेट के कीड़े मारने के भी काम आता है। छोटे बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाते हैं, जिसके वजह से पेट दर्द, उल्टियाँ शुरू हो जाती हैं बच्चा खाना पीना छोड़ देता है। अगर मेथी के पात्तों का दो चम्मच रस निकाल लिया जाए तो उससे कीड़े मर जाते हैं। आराम मिलता है।

त्वचा के लिए मेथी के फायदे

मेथी के दाने शरीर से फ्री रेडिकल्स(Free Radicals) को बाहर निकाल देते है| जिससे झुर्रियां(Wrinkles,), फाइन लाइन्स और काले घेरे(Dark Circles) जैसे गंभीर फेसिअल प्रोब्लेम्स(Facial Problems) नही होते है| मेथी से त्वचा में चमक आती है और चेहरे कि सुन्दरता बढ़ती है।

इसके लिए पहले मेथी दाने भिगो दीजिये उन्हें पीस ले और दही -बेसन मिलाये और इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर के लगा रहने दें उसके बाद धो लें, इसका असर बहुत जल्दी ही दिखने लगता है|

मुहांसों से छुटकारा 

मेथी के दाने पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स ट्रीटमेंट के लिए बहुत ही कारगर है| यह एपिडर्मिस लेयर में जमा टाक्सिन निकालता है| और मुहांसे के दाग को दूर करता है|

मेथी के दानो का पेस्ट शहद में मिलाकर रात में सोने से पहले पिम्पल्स पर लगाये और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें इससे पिम्पल्स और पिम्पल्स के दाग दूर हो जाते है|

जले के निशान से छुटकारा 

कितना भी पुराना जलने का निशान हो मेथी से दूर किया जा सकता है इसके लिए मेथी को रात में भिगो दीजिये और सुबह इसका पेस्ट बनाकर जले वाले निशान  पर लगाये और सूखने के बाद पानी से धो लें ऐसा नियमित रूप से कुछ

बालों के लिए मेथी के फायदे

मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो बालों कि जड़ों को मजबूत करता है और डैमेज बालों कि समस्या से छुटकारा दिलाता है और इन बालों को पुनर्जीवित करता है| मेथी के दानो को डाइट में शामिल करना चाहिए और मेथी के पत्तो से बनी सब्जी या और कोई मेथी से बनी चीजे खानी चाहिए

महिलाओं के लिए उपयोगी 

मेथी के दाने पीरियड्स से सम्बन्धी समस्याएं दूर करते है, इसके नियमित सेवन से पीरियड्स के दौरान पेट में

Leave a Reply

Your email address will not be published.