राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम समाज के शिया समुदाय के बाद सुन्नी भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राजी हो जाएंगे, क्योंकि सुन्नी समुदाय के पूर्वज भी राम ही हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि , “श्री श्री रविशंकर योग, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गुरु हैं, राम मंदिर निर्माण के लिए आम सहमति बनाने के लिए उनकी ओर से किए जा रहे प्रयास सफल होंगे.”

उन्होंने कहा कि देश के बढ़ती जनसंख्या सरकार की चिंता तो है लेकिन यह आप (समाज) की भी चिंता होना चाहिये, क्योंकि इसके कारण देश में किया जा रहा विकास और रोजगार दिखाई नहीं देता है.

आपको बता दें कि गिरिराज सिंह इससे पहले भी कई ऐसे बयान दे चुके है जिससे काफी बवाल मचा था. 2014 आम चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि जो भी मोदी का विरोध कर रहा है उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उनके इस बयान पर काफी हंगामा भी मचा था. उन्हें पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले अपनी कैबिनेट में हिस्सा दिया था.