Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गन्ना विकास विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय गोष्ठी का हुआ आयोजन

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी।

शनिवार को गन्ना विकास विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय गोष्ठी का आयोजन कृषि उत्पादन मण्डी समिति राजापुर में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की। उसके बाद उप गन्ना आयुक्त ने गोष्ठी आयोजन के उद्देश्य में अपनी बात रखी। कहा कि कृषकों की आय 2022 तक दोगुनी करने, उन्नत गन्ना फसल प्रबन्धन, तथा गन्ना कटाई से लेकर विपणन की उन्नत तकनीकी की जानकारी प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत अन्तः फसली खेती, तथा राज्य सरकार की जिला योजना के अन्तर्गत कृषकों को उपलब्ध कराये जा रहे है। इन लाभों से अवगत कराने हेतु पूरे प्रदेश में कृषक जागरुकता व कृषकों की आय दोगुनी करने हेतु मण्डल स्तरीय वृहद गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। गोष्ठी में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गन्नें की फसल इस जिले के लिए महत्वपूर्ण है, पिछले कुछ वर्षो में उन्नत बीजां के प्रयोग से गन्ने की उपज बढ़ी है, इससे किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी भी बढेगी। गन्ना मूल्य भुगतान के बारे में उन्होनें कहा कि किसानों का जल्द से जल्द भुगतान कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। गोष्ठी में गन्ना कृषकों को गन्ने की आधुनिक खेती के विषय में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। गोष्ठी में लगी विभिन्न विभागों की 45 स्टालों में खेती में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की मशीनों, यंत्रों तथा उन्नतिशील प्रजातियों, गन्ना बुवाई की विधियों, विभिन्न प्रकार के उर्वरक, कीटनाशक तथा ड्रिप इर्रिगेशन आदि का प्रदर्शन किया गया।गोष्ठी में शासन द्वारा कृषक हित में लिये गये सभी निर्णयों एवं चलाये जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं से संबंधित पम्पलेट्स/लीफलेट्स का वितरण किया गया। उपस्थिति गन्ना शोध परिषद शाहजांपुर के वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक डा. अतुल सिंह ने गन्ने में लगने वाले रोग एवं कीट नियंत्रण पर व्यापक जानकारी उपलब्ध करायी। गोष्ठी में रंगमंच व जादुई कार्यक्रमों द्वारा भी कृषकों को मृदा परीक्षण, उन्नतशील बीजों का प्रयोग आदि विषयों पर रोचक तरीके से जानकारी दी गयी जिसका कृषकों ने भरपूर फायदा उठाया। गोष्ठी में ऊषा पाल, उप गन्ना आयुक्त मण्डल लखनऊ उपस्थित रहीं। गोष्ठी में मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, सांसद धौरहरा रेखा अरूण वर्मा, विधायक सदर योगेश वर्मा व विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह उपस्थिति रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ गन्ना विभाग के लखनऊ मण्डल के सीतापुर, कानपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, रायबरेली के जिला गन्ना अधिकारी भी अपने जनपद के प्रगतिशील गन्ना किसानों, कृषक प्रतिनिधियों व चीनी मिल अधिकारियों के साथ प्रतिभाग किया।