Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गणतंत्र दिवस 2018 के चीफ गेस्ट होंगे ASEAN देशों के दस नेता

साल 2018 की गणतंत्र दिवस परेड में एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट नेशन (ASEAN) के दस नेता चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ASEAN देशों से विभिन्न कलाकार भी आएंगे जो जनवरी में दिल्ली में होने वाले रामायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। परेड में एक झांकी भारत-आसियान की भी होगी।
अगर बात सही साबित हुई तो साल 1974 के बाद पहली बार एक से ज्यादा चीफ गेस्ट कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे होंगे। इससे पहले 1968 और 1974 में ही ऐसा हुआ था जब गणतंत्र दिवस के मौके पर देश ने एक से ज्यादा मेहमानों की मेहमाननवाजी की। 1968 में यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसीफ ब्रोज टीटो और सोवियत संघ के अलेक्सी कोसीगिन को बुलाया गया था और 1974 में यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति के साथ श्रीलंका की प्रधानमंत्री सिरिमाओ भंडारनायके आई थीं।